शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस और स्क्वायड दल ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन किया। हालांकि जांच के बाद बम की खबर अफवाह निकली। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े बारह बजे अज्ञात व्यक्ति से ई-मेल के माध्यम से एयरपोर्ट का बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज आया था। जिसके बाद बम स्क्वायड दल ने एयरपोर्ट पर जांच अभियान चलाया, लेकिन बम की खबर अफवाह निकली। गांधी नगर थाना क्षेत्र में FIR दर्ज कराई गई है।

BIG BREAKING: भोपाल एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और CISF ने की सर्चिंग

आपको बता दें कि पिछले 6 महीने में चौथी बार भोपाल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। अप्रैल में भी धमकी भरा मेल मिलने से हड़कंप मच गया था। मई में अज्ञात व्यक्ति ने मेल के माध्यम से हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी थी। वहीं जून महीने की शुरुआत के बाद 28 जून को धमकी भरा ई-मेल मिला। पुलिस ने फिर से प्रकरण दर्ज किया है।

फिर Airport उड़ाने की मिली धमकी: मेल पर लिखा- ‘हम इंदौर एयरपोर्ट पर बम रखने वाले हैं’, मचा हड़कंप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m