शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट के ऑफिशियल मेल आईडी पर अज्ञात शख्स ने एक धमकी भरा ईमेल भेजा है। धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई। भोपाल के एयरपोर्ट अथॉरिटी समेत भारत के कई एयरपोर्ट पर इस तरह का मेल आया है। सुरक्षाकर्मियों ने मेल के आने के बाद एयरपोर्ट और तमाम प्लेन की जांच की। हालांकि कहीं पर भी बम नहीं मिला। इस मामले में भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गांधीनगर पुलिस में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गांधी नगर पुलिस और सायबर पुलिस इसकी संयुक्त जांच करेगी। 

धरती फाड़ कर निकले भगवान: विष्णु भगवान की एक के बाद एक निकली 1 हजार साल पुरानी 9 मूर्तियां, देखें Video

दरअसल आज राजस्थान के जयपुर समेत देश के वाराणसी, चड़ीगढ़, श्रीनगर सहित भारत के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सभी एयरपोर्ट के मेल आईडी पर धमकी भेजी गई जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां फौरन अलर्ट हो गई और डॉग स्कवाड की मदद से पूरे एयरपोर्ट और सभी प्लेन की जांच की। जांच के दौरान कहीं पर भी बम बरामद नहीं हुआ जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों समेत यात्रियों ने  राहत की सांस ली।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H