राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण भोपाल के बड़ा तालाब का जलस्तर बढ़ने से भदभदा डैम के गेट खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही भोपाल, विदिशा और सीहोर के निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।

आधार कार्ड बनाने का झांसा देकर दुष्कर्मः अश्लील वीडियो बनाकर महिला के बेटी- दामाद को भेज दिया, आरोपी रियासत खान फरार

मध्य प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 51 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। प्रदेश में सामान्य मानसून सीजन का आंकड़ा 37.3 इंच है, जबकि जुलाई तक सामान्य बारिश का आंकड़ा 17.6 इंच होता है। इस वर्ष अब तक 18.9 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 1.3 इंच अधिक है।

भीषण सड़क हादसे में दो की मौत: कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, 6 साल की बच्ची समेत युवक ने तोड़ा दम   

अन्य जलाशयों की स्थिति


भदभदा डैम के अलावा अन्य जलाशयों के गेट भी खोले गए हैं:

  • कोलार डैम (भोपाल): 4 गेट
  • कलियासोत डैम (भोपाल): 3 गेट
  • तवा डैम (नर्मदा पुरम): 5 गेट
  • राजघाट डैम (अशोकनगर): 8 गेट
  • बरगी डैम (जबलपुर): 7 गेट

बारिश के आंकड़े

मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश की स्थिति भिन्न है। सबसे अधिक बारिश सिवनी में 31.74 इंच दर्ज की गई है, जबकि रीवा में अब तक आठ इंच भी बारिश नहीं हुई है।

बाढ़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। आपदा प्रबंधन टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m