शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात बंसल वन के पास हुई पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। पहले पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट फिर पुलिस ने घेर कर युवक को पीटा है। मारपीट के बाद युवक अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। हबीबगंज पुलिस ने FIR दर्ज की है। गाड़ी नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ अलग अलग धाराओं में FIR दर्ज की गई है। आरोपी की कार भी पुलिस ने बरामद कर मारपीट करने वाले युवक की तलाश में जुट गई है।
दरअसल एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद शराब के नशे में युवक ने पुलिसकर्मी से मारपीट की थी। हबीबगंज थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक से मारपीट की। बंसल वन के पास एक महिला की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था। महिला मजिस्ट्रेट बताई जा रही है और एक्सीडेंट के समय खुद भी मौजूद थी। एफआरवी पर तैनात प्रधान आरक्षक सूचना के बाद पहुंचे थे। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद प्रधान आरक्षक रामप्रवेश बुरी तरह से घायल हुआ था। पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले आरोपी नशे में धुत थे। घटना देर रात करीब 3:10 बजे की है।
क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगीः गैंग के 4 सदस्य चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे,
Read More: पति ने पत्नी की पत्थर से कुचलकर की हत्या: फिर खुद लगा ली फांसी, फैली सनसनी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक