शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेताओं को कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। एआईसीसी ने एमपी के दो नेताओं को प्रेक्षक (observer) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। साथ ही पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन (Bala Bachchan) को भी ऑब्जर्वर बनाया गया है।

कर्नाटक में आगामी चुनावों की तैयारियों की देखरेख के लिए कांग्रेस ने राज्य में कुल 61 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। चुनाव तैयारियों की निगरानी के लिए बेंगलुरु शहर और एआईसीसी विधानसभा स्तर के पर्यवेक्षकों को चुनिंदा विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक को निम्नानुसार तत्काल प्रभाव से पदभार सौंप दिया गया है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : BJP ने जारी की 189 उम्मीदवारों की लिस्ट, 52 नए चेहरों को दिया मौका

जीतू पटवारी के अलावा विधायक उमंग सिंघार (Umang Singhar) को भी कर्नाटक में जिम्मेदारी दी गई है। आदिवासी नेता उमंग सिंघार को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। बता दें कि उमंग सिंघार पर कुछ महीने पहले बलात्कार के आरोप लगे थे। उमंग सिंघार को कुछ दिन पहले इंदौर हाईकोर्ट बेंच से अग्रिम जमानत मिली थी।

कर्नाटक में 10 मई को एक ही चरण में चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। 224 सीट वाले कर्नाटक विधानसभा में वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के 119 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 75 और उसके सहयोगी जद (एस) के पास 28 सीटें हैं।

Rahul Gandhi Karnataka Visit: राहुल गांधी आज कर्नाटक में भरेंगे हुंकार, Kolar में करेंगे चुनावी रैली, फिर जाएंगे Wayanad

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus