सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) ने अपनी ही पार्टी के सांसद पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि सांसद गणेश सिंह (Ganesh Singh) लोकार्पण कार्यक्रम में जाकर अपनी वाहवाही लूट रहे हैं! वह बताएं कि उन्होंने केंद्री की कौन सी योजना का लाभ मैहर को दिलाया है। उनका यह बर्ताव मेरे बर्दाश्त के बाहर है!
दरअसल, अपनी पार्टी से बगावती तेवर दिखाने वाले मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी और नगर पालिका अध्यक्ष गीता सोनी उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। तभी सतना सांसद गणेश सिंह ने विधायक के मोबाइल पर फोन कर बात की। जिसके बाद विधायक ने मंच से सांसद गणेश सिंह पर भड़ास निकाल दी।
कांग्रेस नारी सम्मान योजना के फॉर्म में समोसे-कचौड़ी: VIDEO वायरल, बीजेपी ने की ये अपील
विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ट्रामा सेंटर के लोकार्पण आदि के कार्यक्रम में सांसद हस्तक्षेप कर रहे हैं। मैहर में जितने भी काम हुए, हमारे कामों पर सांसद जी भूमिपूजन, लोकार्पण और भाषण देकर राजनीतिक नौटंकियां करते है। उन्होंने कहा कि मैं राक्षसों का विनाश करने के लिए राजनीति में आया हूं! मैं यहां लोकार्पण के लिए आया, और कई बार लोकार्पण की बाते हुई, लोकार्पण आने पर नगर पालिका अध्यक्ष को आमंत्रित किया। हर काम पर भूमिपूजन और लोकार्पण किस प्रोटोकॉल में है। सांसद जी मुझे बता दें।
उन्होंने आगे कहा कि मैं मीडिया के सभी भाइयों से निवेदन करूंगा, मैं चुनौती देता हूं कि सांसद जी के द्वारा मैहर में किए गए ऐसे कौन से कार्य है, खोजकर लाकर दीजिए, हम मैहर के सभी पत्रकारों का सम्मान करेंगे। ये आज तक किये क्या है? आप केंद्र सरकार की कोई योजनाओं को लाकर बताओ, उसका भूमिपूजन, लोकार्पण करो तो मैं मानू कि सांसद जी धन्यवाद के पात्र है। चार बार के सांसद हो, सतना लोकसभा का कोई एक काम बता दें।
उन्होंने कहा जिस मेडिकल कालेज को बार-बार अपनी उपलब्धि बता रहे हैं, वह उपलब्धि किसी दूसरे की नहीं बल्कि पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी की है और उनके साथ में स्वयं मुख्यमंत्री के पास मेडिकल कालेज के लिए गया था। एक बार फिर नारायण त्रिपाठी के बदले सुर के बाद विंध्य की राजनीति में भूचाल आ गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक