राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election) से पहले बीजेपी की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Executive Committee Meeting) होगी। यह बैठक ग्वालियर (Gwalior) में इसी सप्ताह हो सकती है। जिसमें सभी सांसद-विधायक समेत करीब डेढ़ हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में अमित शाह (Amit Shah) भी शामिल हो सकते हैं। इस मीटिंग में 200 पार सीट का संकल्प पारित किया जाएगा।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दो सौ सीटों पर जीत का संकल्प लिया जाएगा। कार्यकर्ताओं को इस दिशा में काम करने और 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने के लिए टिप्स दिए जाएंगे। ग्वालियर-चंबल में बीजेपी की स्थिति कुछ कमजोर आंकी जा रही है। यही वजह है कि बैठक के लिए ग्वालियर को चुना गया है। बैठक की तारीख बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच विचार विमर्श के बाद घोषित की जाएगी।
इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले 19 मई को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून तक प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा और बूथों की मजबूती पर चर्चा की गई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक