शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्य प्रदेश में साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों जुटे हुए हैं। इसी बीच बीजेपी ने महिला मतदाताओं की बड़ी आबादी को साधने के लिए “महिलाओं से घर तक और घर के हर मतदाता तक पहुंच” का स्पेशल प्लान तैयार किया हैं। राज्य की आदिवासी, ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए बीजेपी इसी माह के अंत में राजयभर में सम्मेलनों का आयोजन करने जा रही हैं। वही भाजपा के इस दांव पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए इसे सिर्फ वोट की सियासत के लिए नारी शक्ति का उपयोग करने का आरोप लगाया हैं।

CM शिवराज का बड़ा ऐलान: जबलपुर में भी दौड़ेगी मेट्रो, रानी दुर्गावती के नाम पर रखा जायेगा नए फ्लाइओवर का नाम, सांसद राकेश सिंह को बताया विकास पुरुष

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने महिलाओं को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बच्चियां, युवतियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। बीते 20 सालों में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट में सरकार की पोल खुल चुकी हैं। भाजपा सिर्फ वोट की सियासत के लिए नारी शक्ति का उपयोग करती हैं। अभी चुनाव हैं इसलिए बीजेपी को वर्ग विशेष की महिलाओं की याद आ रही हैं। लेकिन अब एमपी में बीजेपी का कोई प्लान नहीं चलने वाला। अब्बास हाफिज ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण के नाम पर भी भ्रमित किया लेकिन कांग्रेस नारी शक्ति को कभी राजनीति के नजरिए से नहीं देखती हैं। प्रदेश की नारी शक्ति का आशीर्वाद एक बार फिर कांग्रेस को मिलेगा।

MP NEWS: दलित परिवार को मंदिर में प्रवेश से रोका, गिरफ्तारी की मांग, थाने में शिकायत दर्ज 

गौरतलब हैं कि बीजेपी महिला मोर्चा इसी महीने के अंत में सम्मेलनों की शुरुआत करेगी। इन सम्मेलनों के जरिये राज्य की 37 फीसदी मतदाताओं को साधनें की तैयारी में हैं। बीजेपी का ख़ास फोकस आदिवासी, ओबीसी, एससी और एसटी महिला वोटों पर हैं। जानकरी के मुताबिक इन सम्मेलनों की शुरुआत इसी माह के अंत में ग्वालियर और चंबल संभाग से की जाएगी। वहीं इसके बाद रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर में भी सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां बीजेपी ने शुरू भी कर दी हैं।

नारी शक्ति थीम पर होंगे सम्मेलन

जानकरी के मुताबिक, विजय और विकास संकल्प के साथ नारी शक्ति थीम पर बीजेपी इन सम्मेलनों का आयोजन करेगी। जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी और संबंधित वर्ग के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। वहीं इन सम्मेलनों के बाद वर्ग विशेष की महिला मतदाताओं को बीजेपी से जोड़ने के लिए चिन्हित क्षेत्रों में मंडल स्तर पर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। विधानसभा और क्षेत्र वार संबंधित वर्गों की लिखित उपलब्धि भी घर घर पहुचाई जाएगी।

BJP-CONGRESS

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus