राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून पर ब्रेक लगने से बारिश थम गई है। जिसके चलते दिन में गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे है। गुरुवार को ग्वालियर में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया वहीं प्रदेश के 31जिलों में टेंप्रेचर 30 डिग्री पर रहा। तो राजधानी भोपाल में 15 सालों में अब तक सबसे कम बारिश हुई है।

प्रदेश में मानसून का दौर खत्म होते हुए नजर आ रहा है। वहीं पिछली बार के मुकाबले इस बार कम बारिश दर्ज की गई है। मानसून पर ब्रेक लगने से प्रदेश के कई जिलों में उमस और गर्मी का दौर शुरू हो गया है। कल यही 31 अगस्त गुरुवार को ग्वालियर का पारा 37 डिग्री दर्ज किया गया। तो सीधी में का पारा 38 डिग्री रहा।

प्रदेश के 31 जिलों में तापमान 30 डिग्री के पार चल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो कुछ दिन ऐसे ही हालात रहेंगे। वहीं प्रदेश में 25 अगस्त से मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। जिसके चलते सिर्फ लोकल सिस्टम से हल्की बूंदाबांदी रही है।

Read more- Gwalior News: दो दिवसीय इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस आज से, सिंधिया करेंगे 22 करोड़ का भूमिपूजन, नि: शुल्क स्वास्थ्य मेला, ग्वालियर में बढ़ा डेंगू का खतरा

भोपाल में 15 साल में सबसे कम बारिश
राजधानी भोपाल में 15 सालों में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। अगस्त महीने में यहां काफी कम पानी वर्षा है। इस बार 112 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं 2009 में 110 मिमी बारिश हुई थी। पिछले साल की बात करे तो अगस्त के महीने में 769 मिमी बारिश हुई थी।

Read more- एमपी में नहर फूटने से राष्ट्रीय राजमार्ग दो घंटे जामः रीवा सीधी टनल में भरा पानी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus