सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित धनराज मीणा हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। 2021 में हुए इस हाई प्रोफ़ाइल मर्डर को अंजाम देने वाली व्यापारी की पत्नी और उसके प्रेमी को आज कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोनों आरोपियों ने हत्या करने के बाद लाश को कार की डिक्की में भरकर शहर की सैर की थी। इसके कुछ घंटों बाद आरोपी आशिक और महिला प्लान में बदलाव कर थाने पहुंचे। महिला ने पुलिस को बताया था कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है और गाड़ी की डिक्की में उसकी लाश है। 

इंस्टा पर दोस्ती फिर सेक्स: प्यार के जाल में फंसाकर छात्रा से बनाया संबंध, फिर शादी से किया इनकार

दरअसल मामला 3 साल पुराना है। कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में 2021 में धनराज मीणा नाम के व्यापारी की उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर हत्या की थी।मृतक बच्चे को बेहतर शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से साल 2014 से पत्नी संगीता और बच्चे के साथ कटारा हिल्स क्षेत्र स्थित सागर पाम अपार्टमेंट में रहने लगे थे। काफी समय से रहने के कारण संगीता का परिचय कालोनी में रहने वाले आशीष पांडे से हो गया था। दोनों के बीच फोन पर लंबी बातचीत होने लगी। जिसके चलते विवाहित आशीष और संगीता के बीच बढ़ीं नजदीकियां अवैध संबंधों में बदल गई।

400 पार पर सियासत बरकरार: कांग्रेस बोली- इतने कम नंबर पर क्यों सिमटी बीजेपी, फिर से ध्यान करना चाहिए

पत्नी के साथ बेडरूम में देख चढ़ा पारा

एक दिन व्यापारी अपने घर पहुंचे तो बेडरूम में पत्नी को आशीष के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर उसका पारा चढ़ गया। इसके बाद दोनों के बीच काफी विवाद होने लगा। पत्नी ने प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या की साजिश तैयार की। एक दिन संगीता ने पति के खाने में नशे की गोलियां मिला दीं। खाना खाने के बाद धनराज बेसुध हो गया। योजना के तहत सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात दो बजे आशीष, संगीता के घर पहुंचा। इसके बाद संगीता ने डंडे से और आशीष ने हाथौड़ी से धनराज पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H