शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में कुछ दिनों पहले सनसनीखेज घटना हुई थी, जहां शहर के बड़े रियल स्टेट कारोबारी नितेश ठाकुर का अपहरण कर उससे फिरौती ली गई थी। वहीं अब इस मामले की जांच कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से ही कोलार पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े होते रहे। केस दर्ज होने के करीब 50 दिन बीतने के बाद अधिकारियों ने कोलार थाने के स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद कोलार पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके चलते पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा ने केस डायरी भोपाल के जोन-1 में स्थित कमला नगर थाने को सौंपने के आदेश जारी किए हैं।

READ MORE: पार्षद के बेटे को नग्न करने का मामला मोदी- नड्डा तक पहुंचाः पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 10 के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में FIR

बता दें कि पिछले दिनों मुख्य आरोपी पंकज परिहार ने एक वीडियो जारी कर स्वयं को निर्दोष बताया था। इधर पुलिस ने आरोपियों पर तीस हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। मामले की एफआईआर 18 नवंबर को दर्ज की गई थी। मामले में शामिल कुल पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 30 हजार का इनाम घोषित किया है। इनमें संजय राजावत,पंकज परिहार हेमंत चौहान ,ओम राजावत और आकाश राजावत के नाम शामिल हैं।  

15 दिन पहले केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। टीआई संजय सोनी सहित सात पुलिसकर्मी मामले की जांच कर रहे थे। एसआईटी का सुपरविजन एसीपी अंजली रघुवंशी कर रही थीं। एसआईटी के गठन के बाद भी जब केस की जांच में गति नहीं आई तो केस को जोन-4 पुलिस लेकर जोन-1 पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

दोस्तों ने ही किया था अपहरण

राजधानी भोपाल के रियल एस्टेट कारोबारी को उसके ही दोस्त ने किडनैप किया था और फिरौती मांगे थे। आरोपी दोस्त प्रॉपर्टी डीलर दोस्त को शादी का न्योता देकर ग्वालियर बुलाया और किडनैप कर बंधक बना लिया। इसके बाद दस करोड़ रुपए की मांग की। रकम नहीं देने पर उसे पीटा, आरोपियों ने नितेश की पत्नी से 30 लाख रुपए की वसूली भी कर ली थी। इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकि की तलाश जारी है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m