शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने कैनरा बैंक के ATM कटिंग की घटना का खुलासा कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से ऑटो समेत 3 लाख का सामान भी बरामद किया है। साथ ही गिरफ्तार आरोपी से एटीएम मशीन से सायरन तथा कैमरा, कटर, टामी, गैंती, सब्बल एवं अन्य सामग्री जब्त की गई।

अयोध्यानगर थाना पुलिस ने कैनरा बैंक के एटीएम कटिंग की घटना का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ज्यादा पैसे कमाने के लिए एटीएम कटिंग की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ऑटो, मोबाइल और एटीएम तोड़ने में प्रयुक्त साधन कटर, गैंती, टामी, रॉड, सब्बल के साथ 3 लाख रुपए की सामान जब्त किया है।

मासूम से दुष्कर्म और हत्या मामले में खुलासा, दरिंदे ने मां और बहन के कहने पर छिपाया था बच्ची का शव 

दरअसल, 21 सितंबर की रात लगभग 12 से 2 बजे के बी चोरों ने नरेला जोड़ के पास स्थित कैनरा बैंक के एटीएम में घुसकर मशीन के सायरन और सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा फिर एटीएम मशीन को तोड़ कर नकदी चुराने का प्रयास किया था। घटना की शिकायत कैनरा बैंक के मैनेजर रितिका कुमारी ने की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

भोपाल में डेंगू का प्रकोप: पहली बार मरीजों की संख्या की सार्वजनिक, 27 दिनों में मिले 110 मरीज

पुलिस ने तीन विशेष टीमों का गठन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी एक काले रंग के ऑटो क्रमांक MP 04 RB 0508 में आए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी करके पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी में मुलतः रायसेन, ग्वालियर, विदिशा, बांदा(उप्र) एवं झांसी (उप्र) के निवासी बताए जा रहे हैं। वीडियों वायरल होने के कारण आरोपी बाहर फरार होने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m