हेमंत शर्मा, इंदौर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने सेंट्रल GST सुपरिटेंडेंट केपी रंजन को रिश्वत के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है। सुपरिटेंडेंट पर जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट अनब्लॉक करने के बदले शिकायतकर्ता से घूस मांगने का आरोप है।
सीबीआई ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर सेंट्रल जीएसटी सुपरिटेंडेंट को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद CBI ने उनके आवास और कार्यालय पर छापेमारी की। जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद होने की संभावना है। इस कार्रवाई के बाद सीजीएसटी विभाग में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें: पंचायत सचिव गिरफ्तार: लोकायुक्त ने घूस लेते रंगे हाथों दबोचा, इस काम के बदले मांगी थी 21 हजार की रिश्वत
आपको बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो के आठ अधिकारी इंदौर पहुंचे थे। जिन्होंने गोपनीय ढंग से सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर सतीश बरवाल, नाजिम खान, शिल्पा शर्मा, सब इंस्पेक्टर प्रियांशु विश्नोई, उज्जवल श्रीवास्तव, मेघा परमार और मंदीप सिंह शामिल रहे। फिलहाल सीबीआई की टीम दूसरे मामलों में भी सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट की संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक