भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल सेंट्रल जेल में ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। 26 जनवरी से पहले इस सेंधमारी के बाद जेल विभाग के साथ खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। वहीं केंद्रीय एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर है। फिलहाल इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, भोपाल केंद्रीय जेल में ब खंड के पास दो मंजिला बिल्डिंग बन रही है। जहां स्थित हनुमान मंदिर के पीछे कल बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे एक ड्रोन गिरा मिला था। यह जगह अंडा सेल से 200 मीटर की दूरी पर है।

ये भी पढ़ें: Exclusive: 26 जनवरी से पहले सेंट्रल जेल की सुरक्षा में सेंध, इस्लामिक संगठन PFI के कैदियों की बैरक के पास पकड़ाया ड्रोन, मचा हड़कंप

26 जनवरी से पहले इस तरह जेल में सेंधमारी होने से हड़कंप मच हुआ है। ड्रोन मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। जेल विभाग के साथ खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। वहीं केंद्रीय एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में सट्टा कारोबारी पर ED का एक्शन: लॉकर से मिला करोड़ों का GOLD, विदेशी चिह्नों वाले 3.50 KG सोने की सिल्लियां बरामद

आपको बता दें कि भोपाल सेंट्रल जेल हाई सिक्योरिटी जेल है। जहां इस्लामिक संगठन PFI के कैदी समेत कई कुख्यात बंदी कैद हैं। इस जेल में 69 आतंकवादी बंद हैं। यह अक्टूबर 2016 में जेल ब्रेक की घटना भी हो चुकी है। सिमी के आठ खतरनाक आतंकी, प्रधान पहरी रमाकांत का गला रेत कर फरार हुए थे। हालांकि पुलिस ने जेल से 10 किलोमीटर दूर एनकाउंटर में मार गिराया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m