शिखिल ब्यौहार, भोपाल। भोपाल ‘शहर सरकार’ का बजट 2 जुलाई को पेश होगा। बताया जा रहा है कि यह बजट करीब 2500 करोड़ रुपए का होगा। हालांकि, अभी बजट का एजेंडा सामने नहीं आया है। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया, निगम की मुख्य बजट की बैठक 2 जुलाई होगी। इसमें भोपाल के विकास से जुड़े कई मुद्दे शामिल हैं। यह बजट भोपाल के विकास पर केंद्रित होगा। महापौर मालती राय बजट को पेश करेगी। 

MP BREAKING: अजीत सिंह भदौरिया बने एमपी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता, आदेश जारी…

वहीं निगम की आर्थिक स्थिति को देखते हुए टैक्स बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि आचार संहिता से पहले 10 फरवरी को 3 महीने के लिए 808 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए का अंतरिम बजट प्रस्तुत किया गया था।आर्थिक स्थिति को देखते हुए निगम प्रॉपर्टी, जल और मनोरंजन टैक्स में 15% तक बढ़ोतरी कर सकती है। 

अवैध पान मसाले से भरा ट्रक पकड़ाया: फिर रहस्यमय हालात में छूट गया, खड़े हुए सवाल

पिछले बजट की बात करें तो यह करीब 33 सौ करोड़ रुपए का था। इसके बाद फरवरी में 3 महीने यानी, अप्रैल, मई और जून के लिए अंतरिम बजट पेश किया गया। यह 808 करोड़ रुपए का था। अबकी बार भी सालभर का बजट पिछले बजट जितना ही होगा। इस हिसाब से अब 2500 करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m