सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एमपी में विभिन्न एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने भोपाल को मिली पुणे और कोलकाता की नई फ्लाइट और 24 घंटे ऑपरेशन के लिए आभार जताया है।
गुरुवार को सीएम डॉ मोहन यादव नई दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की। उन्होंने मध्य प्रदेश के विभिन्न एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने नायडू से पिछली भेंट के बाद भोपाल को मिली पुणे और कोलकाता की नई फ्लाइट और 24 घंटे ऑपरेशन के लिए आभार जताया है।
ये भी पढ़ें: बहुचर्चित IAS नियाज खान ने बदला अपना नाम: अब इस नाम से जाने जाएंगे अफसर, जानें आखिर क्या है वजह ?
इस अवसर पर विंध्य की जनता की सुगमता के लिए तैयार रीवा एयरपोर्ट के आगामी योजना पर भी बात हुई। उन्होंने मध्यप्रदेश की पीएम श्री एम्बुलेंस और पर्यटन सेवा की प्रशंसा करते हुए इसके विस्तार में हरसंभव मदद का विश्वास जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश और ऊंची उड़ान भरने को तैयार है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m