अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 10 बजे पौधरोपण करेंगे। सुबह 11 बजे झाबुआ और पन्ना में होने वाले होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से शामिल होंगे। सुबह 11.15 पर आगामी कार्यक्रमों की तैयारी की बैठक करेंगे। दोपहर 12.30 बजे रायसेन रवाना के लिए रवाना होंगे। जहां वे दोपहर 1 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। दोपहर 2.45 लाडली बहना योजना के लिए पत्र बाटेंगे। सीएम शाम 4 बजे सीहोर पहुंचेंगे, यहां भी स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 7.10 बजे राजधानी भोपाल आएंगे। भोपाल में शाम 7.45 मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे। रात 8.30 बजे लाड़ली बहना योजना की समीक्षा बैठक भी करेंगे।

सीएम हाउस में बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीएम हाउस में मंत्रियों के साथ बड़ी बैठक करेंगे। शाम 7.30 बजे यह बैठक शुरू होगी। जिसमें लाडली बहना योजना को लेकर चर्चा होगी। 10 जून को जबलपुर में बड़ा कार्यक्रम होगा। जबलपुर के अलावा प्रदेश के प्रत्येक जिले कार्यक्रम होगा। इस बैठक में सरकार के आगामी कार्यक्रमों पर भी मंथन किया जाएगा। चुनावी रणनीति को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।

क्या वीडी शर्मा छोड़ रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद ? वायरल मैसेज पर दिया ये जवाब, दमोह में डीईओ पर स्याही पोतने पर कहा- बीजेपी इस तरह की घटना का नहीं करती समर्थन

सीएम ने बुलाई मंत्रियों की बैठक

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रियों की भी अहम बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री शिवराज मंत्रियों से पूछेंगे कि प्रभार के जिले में कब-कब गए। मंत्रियों को कामों का रिव्यू और रिपोर्ट कार्ड देना होगा। वहीं सीएम मंत्रियों से वन टू वन चर्चा भी कर सकते हैं।

बीजेपी नेताओं ने ‘कमल के फूल’ को दी श्रद्धांजलि: दो सांसदों की मौजूदगी में फोटो पर माल्यार्पण, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

एमपी मौसम अपडेट

प्रदेश में इस सीजन की गर्मी के 98 दिन पूरे हो गए है। इस दौरान राजधानी भोपाल में 49 दिन कभी बारिश तो कभी बूंदाबांदी हुई। आसमान पर ज्यादातर बादल छाए रहे। तेज हवाएं भी चली जिसके चलते मौसम में लू के तेवर हवा हुए। राजस्थान गुजरात ज्यादा नहीं तपा। मौसमी सिस्टम से शहर में गरज चमक बादल बने रहे। प्रदेश के मौसम का मिजाज आने वाले कुछ दिन और ऐसे ही बना रहेगा।

mp-morning-news

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus