शब्बीर अहमद,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बालाघाट दौरे पर है. नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे हो गए हैं. 9 साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होने अमित शाह आ रहे है. रानी दुर्गावती के शौर्य से हम सब परिचित है. रानी दुर्गावती अकबर के सेना से लड़ी और जीती थी. वीरता और शौर्य की प्रतीक रानी दुर्गावती थी. 24 जून रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस है. आज से 5 यात्रा अलग-अलग शुरू होंगी. इन यात्राओं का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.
27 जून को MP आ रहे हैं पीएम मोदी: मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी, मिनिस्टर इन वोटिंग लिस्ट में हुआ बदलाव
इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम मोदी
मध्य प्रदेश दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिकल सेल एनीमिया मिशन की शुरुआत करेंगे. आयुष्मान कार्ड का प्रतीकात्मक वितरण होगा. सेल्फ हेल्प ग्रुप की एक लाख से ज्यादा आय वाली लखपति दीदीयों से भी पीएम मोदी संवाद करेंगे. फुटबॉल प्लेयर्स और जनजातीय समाज से प्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे. पीएम मोदी शहडोल में ही भोजन करेंगे. भोपाल से दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.भोपाल
विपक्ष पर बरसे सीएम शिवराज
पटना में विपक्षी दलों की बैठक के पहले यूपी और बंगाल में राजनीतिक खींचतान पर सीएम शिवराज ने कहा कि सभी लोग ख्याली पुलाव पकाते रहे. 2024 में सभी रिकॉर्ड तोड़ मोदी सरकार बनाएंगे. दीवार पर साफ लिखा है कि 2024 में पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए बहुमत से मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार आ रही है.
मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता
सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है. मोदी की लोकप्रियता से विपक्ष में घबराहट है. सीएम शिवराज ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे बाढ़ में एक ही पेड़ पर जान बचाने के लिए कई लोग लटक जाते है, वैसे ही पीएम मोदी की समर्थन की बाढ़ की डर से विपक्ष की एक पेड़ पर बैठने की कोशिश है. लेकिन बाढ़ के पहले ही सब आपस में लड़ रहे हैं. किसी के पीएम के पोस्टर लग रहे हैं. बंगाल और यूपी में कहा जा रहा घुसने नही देंगे.
कल पूरा विश्व योग मय हो गया
सीएम शिवराज ने कहा कि कल पूरा विश्व योग मय हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में योग किया. कांग्रेस पर मुख्यमंत्री शिवराज ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का कोई बड़ा नेता योग करता नजर नहीं आया. योग किसी जाति और संप्रदाय का नहीं है. योग सबका इससे सबकों जुड़ना चाहिए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक