अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र (Madhya Pradesh Assembly Monsoon Session) को लेकर सीएम हाउस में बैठक की। इस दौरान सीएम ने सभी मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ आने को कहा है। सरकार के मंत्री विस मानसून सत्र में विपक्ष के सवालों का बेबाकी से जवाब देंगे।

मंत्री विधानसभा के अंतिम सत्र में तथ्य और तर्कपूर्ण ढंग से प्रश्नों के उत्तर, विधानसभा में प्रश्नों के उत्तर में सरकार की उपलब्धियों की जानकारी भी शामिल करने के निर्देश दिए है। वहीं अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि उत्तर ठीक ढंग से तैयार कर भेजें। इस बैठक में बताया गया कि तारांकित, अतारांकित प्रश्नों के जवाब भेजे गए। ध्यानाकर्षण और संभावित प्रश्नों के उत्तरों की तैयारी भी पूरी रखने के निर्देश दिए गये हैं।

पॉवर गॉशिप: मंत्री की दखलंदाजी से परेशान मंत्री-पूर्व मंत्री…सावन में चिकन…लूप लाइन के लिए सिफारिश…बाल कांग्रेस के बार कांग्रेसी…कांग्रेस नेता और नेत्री के बीच जमकर टकराव…चर्चा जोरों पर…

कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल

कांग्रेस विधायक दल की बैठक (congress legislature party meeting) आज रविवार को होने वाली थी, लेकिन विधानसभा सत्र की तारीख के आगे बढ़ने से अब कल बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर होगी। सदन में सत्तापक्ष को घेरने विपक्ष रणनीति बनाएगा। तकनीकी टीम बीएलए, बूथ प्रबंधन और चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देगी। विपक्ष इस बार कई विषयों पर ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है।

भोपाल पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी: एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत, बाल अधिकारों को लेकर ‘वत्सल भारत’ कार्यक्रम में होंगी शामिल

विपक्ष के पास मुद्दे तैयार, नेता प्रतिपक्ष ने किया ये दावा

चुनाव के पहले आखिरी विधानसभा सत्र के लिए विपक्ष के पास मुद्दे तैयार है। सतपुड़ा की आग और महाकाल लोक पर विपक्ष स्थगन प्रस्ताव और ध्यानाकर्षण लाएगा। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने दावा करते हुए कहा कि हमारे पास भ्रष्टाचार के तर्क और सबूत मौजूद है। उन्होंने कहा कि हमारे पास सरकार के भ्रष्टाचार के तमाम सबूतों के साथ मुद्दे हैं। महाकाल मामले को उठाया जाएगा, हम पूरी ताकत के साथ स्थगन प्रस्ताव ध्यानाकर्षण आकर्षण के माध्यम से इन मुद्दों को रखेंगे। सतपुड़ा भवन में जो आग लगायी है, उसमें 10 हजार करोड़ का घोटाला था। अनुसूचित जाति, जनजाति के बच्चों को ड्रेस नहीं मिली। अगर हिम्मत है तो सदन में हमारे आरोपों का ईमानदारी से जवाब दें।

9 जुलाई बाबा महाकाल दर्शन: भगवान महाकाल के मस्तक पर ओम रजत चंद्र अर्पित कर राजा स्वरूप में किया श्रृंगार, देखें वीडियो

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू होने वाला था, लेकिन सरकार की लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के दूसरे माह की किस्त कार्यक्रम के चलते 10 जुलाई को सरकार की ओर से विधानसभा का मानसून सत्र 11 जुलाई से बुलाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इसलिए इसे बदलकर 11 जुलाई से आयोजित किया गया है। विधानसभा मानसून सत्र 11 जुलाई को शुरू होगा और 15 जुलाई तक चलेगा। इन पांच दिनों में पांच बैठकें होंगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus