शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ओंकारेश्वर से वीसी के माध्यम से नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देंगे। सामूहिक विवाह समारोह सुबह 10.30 बजे से होगा। जिसमें बैतूल में 632, दतिया में 201, श्योपुर में 200 कन्याओं का विवाह होगा।

एमपी दौरे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे सीधी जिले के सुपेला में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होंगे। सीएम बघेल छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:20 पर ग्राम सुपेला पहुचेंगे। क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे अंबिकापुर छत्तीसगढ़ रवाना होंगे।

Marriage Anniversary: सीएम शिवराज ने परिवार के साथ ओंकोरेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन, ट्वीट कर इस तरह दी पत्नी को बधाई

हनुमान चालीसा का पाठ

प्रदेशभर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। बीजेपी और बजरंग दल को सदबुद्धि दिलाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। कांग्रेस हमले के विरोध मे जबलपुर में भी विशाल मौन रैली निकालेगी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की थी। बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के मामले को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़के थे।

NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का आंदोलन जारी

NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का आंदोलन 18 अप्रैल से जारी है। प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने काम पूरी तरह बंद कर रखा है। 8 मई को प्रदेशभर के कर्मचारी द्वारा भोपाल में बड़ा आंदोलन करने का फैसला लिया गया है। सीएम शिवराज से मुलाकात के बावजूद बात नहीं बनी। लिखित आदेश के बाद ही काम पर वापस जाएंगे। नियमित कर्मचारी के सामान 90 फीसदी सैलेरी और नियमितीकरण की मांग है।

Madhya Pradesh Weather Update: कहीं बारिश तो कहीं बढ़ेगा तापमान, जानिए अपने जिले का हाल

बिजली गुल

भोपाल में कई इलाकों में 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक मेंटनेंस किया जाएगा। हलालपुरा, गौतम नगर, नारियलखेड़ा, पल्लवी नगर,शबरी नगर, ग्रीन कॉलोनी, बिट्‌टन मार्केट, 10 नंबर मार्केट,सलैया, गौतम नगर, नारियलखेड़ा, पटेल नगर में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई नहीं होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus