भोपाल। मध्य प्रदेश में मासूमों के साथ दुष्कर्म के बढ़ते मामले के बाद प्रशासन की नींद खुल गई है। भोपाल कलेक्टर ने सभी एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी है। एसडीएम को स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। SDM साहब स्कूल पहुंचकर बच्चों से बात करेंगे। वे स्कूली बच्चों से पूछेंगे कि कोई आपको बैड टच तो नहीं करता है। एक सप्ताह के निरीक्षण के बाद कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

प्रदेश में मासूमों के साथ दुष्कर्म की वारदात लगातार सामने आ रही है। इन बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल जिला प्रशासन ने एक फैसला लिया है। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी एसडीएम से स्कूलों का निरीक्षण करने को कहा है। एसडीएम स्कूलों में जाकर बच्चों से बातचीत करेंगे और उनसे बैड टच से संबंधित जानकारी लेंगे। एक हफ्ते के निरीक्षण के बाद एसडीएम अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे। स्कूल के साथ सरकारी अस्पतालों पर भी सुरक्षा को लेकर फोकस रहेगा।

ये भी पढ़ें: मासूम से रेप और हत्या मामले में CM मोहन सख्त, बोले- सरकार की कोशिश रहेगी आरोपी को फांसी की सजा हो, घटना पर जताया दुख 

दरअसल, प्रदेश में मासूमों के साथ रेप, अपहरण जैसी घटनाएं बढ़ गई है। बीते मंगलवार को राजधानी भोपाल में ही पांच वर्षीय सृष्टि भालसे लापता हो गई थी। दो दिन के बाद उसका शव बरामद किया गया। बच्ची के शव का शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ। बताया गया कि मासूम की हत्या करने से पहले आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म था, फिर गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: 5 साल की मासूम के मौत मामले में बड़ा खुलासा, हत्या से पहले आरोपी ने किया था रेप 

बच्चियों के साथ बढ़ते अपराधों पर सियासत गर्म

वहीं प्रदेश में बच्चियों के प्रति बढ़ते अपराधों पर सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस ने जिम्मेदारों से इस्तीफा मांगा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश रेप प्रदेश बन गया है। सरकार नहीं लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो गया है। उन्होंने जिम्मेदार मंत्री से इस्तीफे की मांग भी की है। इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में सामने आई घटनाएं दुखद है। एमपी में अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस समाज के सरोकारों पर बात नहीं करती है। दरिंदों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने का काम होगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m