शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा प्रिया मेहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई है। प्रिया नूतन कॉलेज (सरोजिनी नायडू गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज) में बीए फाइनल ईयर की छात्रा थीं और ईश्वर नगर, शाहपुर की रहने वाली थीं। वहीं शार्ट पीएम रिपोर्ट में हेमरेज व शरीर पर चोटों का खुलासा हुआ है। पिता ने बेटी का अपहरण कर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 24 घंटे बाद भी पुलिस को आरोपी की जानकारी नहीं लग पाई है। 

READ MORE: ‘मुझे दीपक से मिला दो…’, बीच सड़क पर युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, प्रेमी को बुलाने की जिद पर अड़ी प्रेमिका 

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह प्रिया घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थीं, लेकिन कॉलेज की बजाय वह अपने दोस्त के घर चली गईं। चूना भट्टी इलाके की पारिका सोसाइटी में छत से गिरने की घटना हुई। युवक तुषार (जिसे कपिल के नाम से भी जाना जाता है) ने खुद डायल 112 पर कॉल करके सूचना दी कि प्रिया छत से गिर गई हैं। तुषार और उसके तीन अन्य दोस्त प्रिया को मोटरसाइकिल पर हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद तुषार और उसके साथी पुलिस के आने से पहले ही मौके से फरार हो गए। 

प्रेम प्रसंग का एंगल 

पुलिस जांच में प्रेम संबंध का मामला सामने आ रहा है। परिजनों का आरोप है कि तुषार (कपिल) पिछले एक साल से प्रिया को स्टॉक कर रहा था और परेशान कर रहा था। तुषार पहले ईश्वर नगर में रहता था, दोनों की दोस्ती हो गई थी। एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह (जोन-4) के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तुषार और उसके साथियों की तलाश में जुटी है। एक टीम खंडवा में भी तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि यह महज हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित अपराध हो सकता है। क्या यह आत्महत्या थी, हादसा या फिर प्रेम प्रसंग में मारपीट के बाद हत्या? जांच जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H