भोपाल। 4 साल पुराने एक आपराधिक मानहानि में 2 साल की सजा मिलने के एक दिन बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है। जिससे नाराज देशभर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में भी जमकर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ने प्रदेश के कई जिलों में केंद्र सरकार का पुतला फूंका है। कुछ जगहों पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की भी खबरें सामने आई है।

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से लोकसभा के सदस्य के रूप में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई है, लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

युवक कांग्रेस ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर शहर में भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। युवक कांग्रेस ने फूलबाग चौराह भाजपा की केंद्र सरकार की अर्थी रानी लक्ष्मीबाई की समाधी से फूलबाग चौराहे तक निकाली। जिसे फूलबाग चौराहे पर जला दिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जमकर झूमाझटकी हुई है। पुलिस का कहना है कि अर्थी को छीन लिया गया था। जबकि कांग्रेस का दावा है कि उन्होंने अर्थी को आग के हवाले किया।

MP में ‘राहुल गांधी’ की सदस्यता पर सियासी बवाल: कांग्रेस हुई हमलावर, केंद्र सरकार का फूंका पुतला, भोपाल में रोकी ट्रेन, बचाव में उतरी बीजेपी

राहुल की लोकसभा सदस्यता खत्म: कमलनाथ ने किया ट्वीट, लिखा- लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुख और पीड़ा का दिन, शिवराज बोले- जो जैसा करता है वो वैसा ही भोगता है, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा- सावरकर नहीं जो माफी मांगेंगे

पीएम मोदी का फूंका पुतला

कुमार इंदर, जबलपुर। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की। पुतला जलाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और महापौर जगत बहादुर सिंह ने कहा कि यह बीजेपी का लोकतंत्र को खत्म करने का षड्यंत्र है। जगत बहादुर सिंह अन्नु ने कहा कि सिर्फ सदस्यता खत्म कर देने से राहुल गांधी की महानता खत्म नहीं होती।

जगत बहादुर सिंह अन्नु ने कहा कि राहुल गांधी उस परिवार से है जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।उन्होंने कहा कि सदस्यता खत्म कर देने से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पीछे हटने वाली नहीं है। राहुल गांधी और जोर से मुखर होकर इस देश की जनता के लिए आवाज उठाएंगे।

आसमान में छोड़े काले गुब्बारे

हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर कांग्रेस कमेटी ने गीता भवन चौराहे पर स्थित संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विरोध स्वरूप काले रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े।

कांग्रेस के नेता पिंटू जोशी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की लोकसभा सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की उंगलियों न्यू के लिए बहुत बड़ा धब्बा है उन्होंने कहा कि एक अकेला व्यक्ति जो पूरे देश की पैदल यात्रा कर जनता को इकट्ठा करना चाहता है और वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके व्यापारी मित्रों की संसद में सच्चाई जानना चाह रहे थे, यह जानना चाह रहे हैं कि गरीब और अधिक गरीब क्यों हो रहा है और पैसे वाला अधिक अमीर हो रहा है।

यह पूरा राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए भाजपा सरकार ने षड्यंत्र रचा है। पिंटू जोशी का कहना है कि कोर्ट ने जो किया है उसका जवाब कोर्ट में दिया जाएगा लेकिन लोकसभा को ऐसी क्या जल्दी थी कि उनकी तत्काल सदस्यता रद्द की गई है। पिंटू जोशी ने कहा कि देश में कई भाजपा के बलात्कारी नेता खुले घूम रहे हैं हत्यारे घूम रहे हैं और राहुल गांधी की यह गलती है कि भारत की जनता की आवाज उठाना तो राहुल गांधी दोषी है तो राहुल गांधी के साथ कांग्रेस का सभी कार्यकर्ता दोषी है। आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आह्वान पर यह विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

सियासतः राहुल की लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर कमलनाथ ने किया ट्वीट, लिखा- लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुख और पीड़ा का दिन, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे बोले- सावरकर नहीं जो माफी मांगेंगे

लोकतंत्र के बचाने को लेकर आज भीमराव अंबेडकर के चरणों में आए हैं, पिंटू जोशी ने कहा कि भारत की जनता सब जानती है और राहुल गांधी को कितना परेशान और प्रताड़ित किया जाएगा उतना ही राहुल गांधी देश के लोगों के दिल में बसते जाएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, राहुल गांधी है, कोई वीर सावरकर नहीं है कि डर के माफी मांग ले वह शेर है और शेर रहेंगे।

उज्जैन में जमकर तोड़फोड़

प्रदीप मालवीय, उज्जैन। जिले में भी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एक मात्र सब इंस्पेक्टर मौजूद था, जिसने पूरे जल चुके पुतले पर पानी डालकर आग बुझाई । युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अर्पित यादव ने बताया कि कल इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

दिनेश शर्मा, सागर। जिले में युवा कांग्रेस के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने इस दिन को लोकतंत्र का काला दिवस कहते हुए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की जिसको लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए वाटर कैनन की मदद से कांग्रेसियों को खदेड़ा।

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

यश खरे, कटनी। कांग्रेस ने कोतवाली थाना अंतर्गत सुभाष चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर नारेबाजी की। इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया।

मनीष राठौर, राजगढ़। जिले में कांग्रेस ने ब्यावरा राजगढ़ जीरापुर के युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द होने के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के पुतले दहन करने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने युवक कांग्रेस की कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने पानी की बौछार से पुतले को बुझाया इस दौरान बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus