शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला पुलिसकर्मी के पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। महिला पुलिसकर्मी के पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवकों पर हमला किया था। जिससे एक युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। हमला करते हुए वीडियो भी सामने आया है। यह पूरा विवाद बेटी के बर्थडे से जुड़ा है।

घटना कमला नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर की है। जहां एक महिला पुलिसकर्मी की बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा था। जन्मदिन पर घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। इस दौरान वहां आग ताप रहे युवकों ने पटाखे फोड़ने को लेकर आपत्ति जताई। इस पर पुलिसकर्मी का परिवार बिफर गया।

ये भी पढ़ें: नए साल की पहली रात सड़क पर उतरा प्रशासन, शहडोल में बिना प्रोटोकॉल कलेक्टर-एसपी ने किया शहर का भ्रमण

महिला पुलिसकर्मी के पति ने अपने दोस्तों के साथ युवकों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे से युवकों को मारा, जिससे एक युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। इसी मोहल्ले में रहने वाले किसी शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं कमला नगर पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी के पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: काल के गाल में समाए एक ही परिवार के 4 लोग: पति-पत्नी समेत दो मासूमों ने तोड़ा दम, दर्दनाक हादसे ने छीन ली जिंदगी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H