भोपाल। हरियाणा (Haryana) के नूंह में हुई हिंसा (Nuh Violence) के विरोध में आज बुधवार को देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) ने रैली निकालकर घटना पर विरोध जताया है। इसके साथ ही हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
राजधानी में बड़ा प्रदर्शन
शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में बजरंग दल का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। बजरंग दल ने जिला स्तर पर इस्लामिक जेहाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। भोपाल में कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्वालियर में निकाली रैली
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले (Gwalior) में छतरी मंडी स्थित बजरंग दल कार्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए फिर जनक गंज, हनुमान चौराहा, मोर बाजार होते हुए महाराज बाड़ा पर बजरंग दल की रैली पहुंची, बजरंग दल के सदस्यों को देखते हुए चार थानों का पुलिस बल तैनात रहा और रैली मार्ग पर भी भारी मात्रा में बल तैनात किया गया। महाराज बाड़ा पर पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद के पोस्टर हाथों में लेकर अपना विरोध भी दर्ज कराया।
बजरंग दल की मांग है की हरियाणा में हुई हिंसा के सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। ताकि समाज और देश के अंदर एक संदेश पहुंच सके। मांगें पूरी न होने पर बजरंग दल आने वाले दिनों में देश के अंदर चक्का जाम सहित बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
इंदौर में फूंका पुतला
हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर (Indore) में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मालवा मिल चौराहे पहुंचकर जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की। बजरंग दल ने सरकार से मुस्लिम जिहादी आतंकवाद पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
आपको बता दें कि हरियाणा राज्य के मेवात में हिंदू यात्रा पर हमले की घटना बीते सोमवार को सामने आई थी। जब सावन सोमवार माह के चलते हिंदू संगठन ने मेवात में रैली निकाली थी। इस हमले का आरोप मुस्लिम जिहादी समुदाय पर लगा था। जिसको लेकर हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक