शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली विभाग के उप महाप्रबंधक पर बलात्कार का केस दर्ज हुआ है. उप महाप्रबंधक लक्ष्मी नारायण पाटीदार पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. लक्ष्मी नारायण पाटीदार पूर्वी डिवीजन सिटी सर्किल उप महाप्रबंधक के पद पदस्थ है. भोपाल की युवती के साथ केरवा डैम पर ले जाकर रेप किया था. मामला अशोका गार्डन थाना इलाके का है.

पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में कहा है कि पहली बार लक्ष्मी नारायण पाटीदार ने 15 अगस्त 2020 में केरवा डैम के पहाड़ियों पर गलत काम किया था. इसके बाद से मैसेज औऱ वाट्सअप पर बात होती थी. कई बार मुझे महादेव पानी, सिहोर, भोजपुर बीएबेटिका और रात में भी सुनसान रोड पर घुमाने ले जाता था और गलत काम करता था. उसने मेरी मांग भरी और मंगलसूत्र भी पहनाया, लेकिन मुझे फोटो नहीं खींचने देता था. मुझे शादी का झासा देकर मेरे साथ रेप किया.

EOW का छापा: सहायक समिति प्रबंधक के 3 ठिकानों पर टीम की दबिश, 6 गुना आय से अधिक संपत्ति, कार्रवाई जारी

मैं तुम्हारा पति हूँ अगर मुझे छूने नहीं दिया, तो मैं मर जाऊंगा. ऐसा कहता था. पीड़िता ने बताया कि 6 मई को लक्ष्मीनारायण पटीदार से शादी की बात करने उसके ऑफिस गई, तो मुझसे गाली-गलौच करने लगा. उसके साथ एक महिला और एक व्यक्ति के साथ उसे चाकू से जान से मारने की कोशिश की. चाकू के हमले से हाथ में चोट के निशान है. पीड़िता ने लक्ष्मीनारायण पटीदार और उसके दोनों सहयोगियों पर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

रेप केस में फंसे ADRM: महिला कर्मचारी ने थाने में दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला, एक्शन से पहले ही अफसर लापता

घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने बिजली विभाग के उप महाप्रबंधक लक्ष्मीनारायण पाटीदार, महिला और एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध धारा 376 (2) एन, 323, 506, 34 भादवि का प्रथम दृष्टया पाए जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम तलाश कर रही है.  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus