शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा ने SIR के बाद वोटर लिस्ट के आंकड़े पेश किए। जहां 42 लाख वोटरों के नाम काट दिए गए हैं। लेकिन भोपाल में जिला निर्वाचन से मिली सूचियों की जांच-पड़ताल में गजब का कारनामा सामने आया है। जहां कई मृतकों के भी नाम जोड़ दिए गए हैं।  

यह भी पढ़ें: 42 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम कटे: 21 फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट होगी जारी, दावा आपत्ति के बाद जांच की प्रक्रिया

राजधानी में 0 (शून्य) पते पर 10-10 लोगों का नाम है। वहीं चार साल से गुमशुदा की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और इधर SIR मतदाता सूची में उनके नाम शामिल कर दिए गए हैं। वहीं एक फोटो पर तीन-तीन मतदाता होने का मामला सामने आया है। 

यह भी पढ़ें: बालाघाट में एंटी विजन ब्यूरो का छापा: जबलपुर से पहुंची 12 सदस्यीय टीम ने कार्यालय-घर पर दी दबिश, दस्तावेज जब्त

दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की सूची में ये गड़बड़ियां मिली हैं। जिसके बाद कांग्रेस ने बड़े स्तर पर गड़बड़ी की आशंका जताई है। जांच पड़ताल कर रहे कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमित शर्मा का दावा है कि सिर्फ दक्षिण पश्चिम विधानसभा में ही हजारों की संख्या में गड़बड़ियां, प्रदेश में लाखों में आंकड़ा होगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H