शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए डबल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी की पत्नी का ग्वालियर के एक SI से अवैध संबंध था। वह पत्नी-साली को मारने के बाद SI को मारने के लिए फरार हुआ था। फिर खुद सुसाइड का प्लान बनाया था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया।

ASI ने पत्नी-साली को उतारा था मौत के घाट

मंगलवार को मंडला में पदस्थ ASI योगेश मरावी ने भोपाल में अपनी पत्नी विनीता और साली मेघा की बेरहमी से हत्या कर दी थी। योगेश ने धारदार हथियार से एक दो नहीं बल्कि कई वार किए। यहां तक कि आरोपी ने प्राइवेट पार्ट पर भी चाकुओं से हमला किया था। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी योगेश मरावी फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मंडला से गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: ASI ने अपने पत्नी और साली की चाकू गोदकर की हत्या, राजधानी में फैली सनसनी

भोपाल लेकर पहुंची पुलिस, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

आज बुधवार को आरोपी योगेश को भोपाल के ऐशबाग थाने ले जाया गया है। जहां उससे पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी की जेब से सुसाइड नोट मिला। जिसमें पत्नी के अवैध संबंधों का जिक्र है। आरोपी की पत्नी का ग्वालियर के एक SI से अवैध संबंध था। इसलिए योगेश अपनी पत्नी और साली को मौत के घाट उतारने के बाद फरार हो गया था, ताकि वह एसआई को मार सके। योगेश SI को मारने के बाद सुसाइड करता, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। ऐशबाग पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर भी लेकर जाएगी।

ये भी पढ़ें: Bhopal Double Murder Update: ASI पति से पत्नी मांग रही थी ये चीज, विवाद की वजह का हुआ खुलासा

17 साल पहले हुई थी शादी, पांच साल से रह रहे थे अलग

जिस दिन यह घटना हुई उस दिन योगेश और उसकी पत्नी विनीता के तलाक के पेपर होने थे। योगेश इसी से बेहद नाराज था। वह 4 दिन पहले भी भोपाल आया था, लेकिन उस वक्त पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला था। पत्नी और उसके परिजनों को पहले ही अंदेशा था कि योगेश कोई भी वारदात को अंजाम दे सकता है। आपको बता दें कि योगेश और विनीता की शादी 17 साल पहले हुई थी। दोनों 5 साल से अलग थे। संतान नहीं होने से दोनों में अलगाव हुआ था। यह भी बताया गया कि योगेश लगातार साथ रहने का दबाव बनाता था।

ये भी पढ़ें: जीजा, अफसर साली, पत्नी और कत्ल: 6 मिनट में ASI पति ने खेला खूनी खेल, मर्डर करने छुट्टी लेकर पहुंचा था भोपाल, हत्या से पहले हुलिया बदलकर की थी रेकी, अब गिरफ्तार

कुछ दिन पहले दोनों परिवारों के बीच बालाघाट में हुई थी मुलाकात

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बालाघाट के बैहर में दोनों परिवारों के बीच मुलाकात हुई थी। दोनों परिवार के बीच में तलाक को लेकर फैसला भी हुआ था। आरोपी योगेश मरावी अपना मोबाइल मंडला छोड़कर आया था, ताकि लोकेशन ट्रेस ना हो। विनीता और मेघा रिटायर प्रिंसिपल की बेटियां थी। मेघा, खादी ग्रामोद्योग हस्त शिल्प में लेखाधिकारी थी।

ये भी पढ़ें: Bhopal Double Murder Case: ASI ने की पत्नी और साली की हत्या, प्राइवेट पार्ट पर भी किया था हमला, अब इस घटना पर आया बड़ा अपडेट

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m