शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में ड्रग्स तस्करी, अपहरण, मारपीट और महिलाओं से दुर्व्यवहार के आरोपों में फंसे यासीन मछली पर एक और मामला दर्ज किया गया है। एमपी विधानसभा के पास का दुरुपयोग कर खुद को प्रभावशाली बताने की कोशिश करता था। इस पर अब अरेरा हिल्स पुलिस धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
शाहवर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
इधर, यासीन के चाचा शाहवर मछली पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि 2018 में शाहवर ने दुष्कर्म किया था और वीडियो भी बनाया था। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था। जिस लड़की से साथ दरिंदगी करता था, वह 2018 में नाबालिग थी। यासीन पर पीड़िता को धमकाने का केस दर्ज है।
ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स तस्करी मामलाः कॉलेज छात्र को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर किया था अगवा, दर्ज हुई FIR
पहले से दर्ज है कई केस
यासीन मछली पहले से ही ड्रग्स तस्करी, अपहरण, बंधक बनाकर मारपीट, अड़ीबाजी, छेड़छाड़ और धमकी जैसे कई गंभीर मामलों में आरोपी है। 27 जुलाई को कोहेफिजा थाना में यासीन के खिलाफ अपहरण और लूट का केस दर्ज किया गया था। तलैया थाना में भी यासीन के खिलाफ मारपीट और धमकाने का प्रकरण है। निशातपुरा थाने में कुछ महीने पहले एक युवती ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला भी दर्ज कराया था। फिलहाल क्राइम ब्रांच यासीन को हिरासत में लेकर ड्रग्स तस्करी के मामले में पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें: ड्रग्स जिहाद मामले में बड़ा खुलासाः आरोपी यासीन की गाड़ी में लगा विधानसभा का पास पत्रकार के नाम से हुआ था जारी
दरअसल, करीब 10 दिन पहले क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि यासीन मछली के पास ड्रग्स है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने उसका पीछाकर गिरफ्तार किया। इस दौरान यासीन के पास से एक ग्राम ड्रग्स और एक पिस्टल मिली। पूछताछ में उसने अपने चाचा शाहवर का नाम बताया, शाहवर के पास से भी दो ग्राम ड्रग्स बरामद हुई। वहीं जांच के दौरान यासीन के मोबाइल में कई वीडियो मिले थे। आपत्तिजनक वीडियो, हथियारों की तस्वीरें और कई युवकों की पिटाई के क्लिप मिले थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें