शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बहचर्चित ड्रग्स तस्करी के सरगना मछली परिवार को प्रदेश की सियासत गर्म है। आरोपियों के मंत्री और बीजेपी नेताओं के साथ संबंध का खुलासा होने के बाद कांग्रेस हमलवार है। मामले को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम डॉ मोहन यादव से कई सवाल पूछे हैं। वहीं इसी मामले में विधायक के भतीजे ने प्रदेश के एक पूर्व मंत्री को लीगल नोटिस भेजा है।
कैबिनेट मंत्री पर कब होगी कार्रवाई
दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन के बयान पर जीतू पटवारी ने सवाल पूछे है। कहा- मछली और मगरमच्छ को ठिकाने लगाया है तो सूची दें। मछली परिवार को फर्श से अर्श तक पहुंचाने वाले सरकार के कैबिनेट मंत्री पर कब कार्रवाई होगी। मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कृष्णा गौर और सत्ता से जुड़े हुए लोगों ने मछली परिवार की मदद की है। विधायक संजय पाठक पर गंभीर आरोप लगे है पार्टी कब एक्शन लेगी?
मानवाधिकार आयोग के सदस्य कानूनगो ने जैनेंद्र का लिया था नाम
ड्रग्स मामले में सिहावल से बीजेपी विधायक के भतीजे जैनेंद्र पाठक ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को लीगल नोटिस भेजा है। कमलेश्वर पटेल ने जैनेंद्र पाठक के शारिक मछली के साथ बिजनेस करने का आरोप लगाया था। उन्होंने नोटिस में माफी मांगने की मांग की है। NHRC के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने जैनेंद्र पाठक का नाम लिया था। कानूनगो ने दिल्ली स्थित घर पर शारिक मछली के सहयोगी के तौर पर जैनेंद्र पाठक नाम के शख्स के आने की बात कही थी। प्रियंक कानूनगो का कहना था शरीक मछली मामले में सेटलमेंट के लिए जैनेंद्र पाठक आया था।

मध्यप्रदेश में मानसून की वापसी से पहले भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल मौसम केंद्र ने दी चेतावनी

15 सितंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर चंदन अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें