शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हाईप्रोफाइल ड्रग्स कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। ड्रग्स तस्कर शाहवर मछली की दुबई में भी प्रॉपर्टी मिली है। मोबाइल जांच में कई चौंकाने वाले राज उजागर हुए है। शाहवर के मोबाइल में शशांक दुबई नाम से नंबर सेव है। जिसमें पिछले सात महीनों में अलग-अलग खातों से करोड़ों के ट्रांजैक्शन है। रकम ट्रांसफर के बाद मैसेज स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप पर भेजे जाते थे।
शाहवर मछली के मोबाइल चैट्स से अब तक 100 करोड़ से ज्यादा के लेन-देन की पुष्टि हुई है। दुबई में प्रॉपर्टी डील और खरीद-फरोख्त का भी खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि चाचा और भतीजे की एक ही गर्लफ्रेंड रही है। विदिशा जिले की रहने वाली युवती पढ़ाई के लिए भोपाल आई थी। जहां वह शाहवर के संपर्क में एक लाउंज में आई। दोनों में दोस्ती हुई और शाहवर ने उसे ड्रग्स की लत लगा दी। जब शाहवर दुबई में कारोबार में व्यस्त रहने लगा तो यासीन ने इसी युवती को अपनी गर्लफ्रेंड बना लिया।
ये भी पढ़ें: यासीन मछली के दो गुर्गों पर ड्रग्स सप्लाई का आरोप तयः समीरुद्दीन और सोहेल खान से पुलिस ने बरामद किया था ड्रग्स
यासीन ने खोला राज, चाचा से सीखा ब्लैकमेल का तरीका
क्राइम ब्रांच ने बीते दिनों यासिन से पूछताछ की थी। जिसमें उसने बताया था कि संबंध बनाने और तस्करी कराने का तरीका उसने अपने चाचा शाहवर से सीखा है। शाहवर का परवलिया सड़क पर एक ढाबा है, समें हुक्का के साथ स्नूकर खेलने की भी व्यवस्था है। लड़कियों के ड्रग लेते हुए वीडियो मोबाइल फोन में सेव रखते थे। बात न मानने की पर ब्लैकमेल किया जाता था। दोनों के मोबाइल में लड़कियों के ड्रग्स लेते वीडियो भी मिले थे।
ये भी पढ़ें: मछली परिवार पर CM डॉ. मोहन का निशाना! बोले- कोई किसी से भी जुड़ा मास्टरमाइंड हो उसे छोड़ेंगे नहीं, इसी तरह की कार्रवाई करेंगे
दरअसल, राजधानी भोपाल में एक ऐसे ड्रग्स गिरोह का खुलासा हुआ, जो लड़कियों को नशे का आदी बनाता था और फिर उसे संबंध बनाने और दूसरे युवाओं को फंसाने में इस्तेमाल किया जाता था। ड्रग-हथियार तस्करी और यौन शोषण मामले में आरोपी मछली परिवार के सदस्य न सिर्फ रसूख की दम पर अतिक्रमण कर करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर चुके हैं। बल्कि विदेशों में भी उनकी संपत्तियां मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स कांड: यासीन पर एक और मामला दर्ज, विधानसभा पास का गलत इस्तेमाल कर झाड़ता था रौब, शाहवर पर दुष्कर्म का केस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें