शब्बीर अहमद, भोपाल। Bhopal Drugs Case: भोपाल ड्रग्स कांड में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने यासीन मछली के एक और गुर्गे लारिब खान को दबोचा गया है। आरोपी के पास अवैध पिस्टल समेत जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स कांड में बड़ा खुलासा: दुबई में भी शाहवर मछली की प्रॉपर्टी, चैट्स में 100 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन, यासीन ने खोला राज, चाचा से सीखा ब्लैकमेल का तरीका

आरोपी लारिब खान ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने यासीन मछली से हथियार खरीदे थे। उसके तार कुख्यात यासीन मछली से जुड़े मिले हैं। उसने यासीन मछली से 5 महीने पहले 24 हजार में अवैध पिस्टल खरीदी थी। बीते एक महीने में क्राइम ब्रांच ने यासीन मछली से जुड़े हुए गुर्गों से 5 पिस्टल बरामद की जा चुकी है। 

यह भी पढ़ें: यासीन मछली के दो गुर्गों पर ड्रग्स सप्लाई का आरोप तयः समीरुद्दीन और सोहेल खान से पुलिस ने बरामद किया था ड्रग्स

लारिब और यासीन का कनेक्शन एमडी ड्रग्स और अंशुल भूरी गैंग से भी जुड़ा हुआ है। बता दें कि आरोपी यासीन मछली पर पहले से एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। जिनमें ड्रग्स, आर्म्स, महिला उत्पीड़न और मारपीट शामिल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H