अमृतांशी जोशी, भोपाल। ओडिशा में भीषण रेल हादसे (Odisha Train Accident) के चलते मध्यप्रदेश समेत देशभर में होने वाले बीजेपी (BJP) ने अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। पीएम मोदी (PM Modi) के नौ साल पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। सभी कार्यक्रमों केंद्र के निर्देश पर निरस्त कर दिया गया हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का बालाघाट (Balaghat) दौरा भी स्थगित हो गया हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने ट्वीट कर कहा- ओडिशा के बालासोर में कल शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है। मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं। इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ–साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है। मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें।

MP चुनाव की तैयारियां तेज: भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश, एक ही जिले में 3 साल पूरा करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को हटाने दिए निर्देश

सीएम शिवराज ने जताया दुख

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने ओडिशा रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है। ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करने तथा घायलों की कुशलता एवं शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

कमलनाथ ने भी जताया शोक

पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने ट्वीट कर कहा- उड़ीसा में हुई ट्रेन दुर्घटना में 50 लोगों की मृत्यु और बहुत से लोगों के घायल हो जाने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि राहत और बचाव दल को शीघ्र सफलता मिले और अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।

बता दें कि ओडिशा के बालासोर (Balasore) जिले में शुक्रवार को तीन ट्रेन – बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी में टक्कर हो गई। इस हादसे में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

PM मोदी ने की जल संरक्षण के प्रयास की तारीफ: सांसद राकेश सिंह के प्रयास को बताया सराहनीय, जनभागीदारी से की जा रही बावड़ियों की सफाई

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000-50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘‘ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus