शब्बीर अहमद, भोपाल। अगर आप भी फुटपाथ से खाद्य पदार्थ की खरीदी कर रहे है तो सावधान हो जाए। दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक्सपायरी डेट का फूड प्रोडक्ट बेचा जा रहा था। खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 400 किलो सामग्री जब्त की है। फिलहाल फूड ऑफिसर आगे की कार्रवाई में जुटे हुए है।

जानकारी के मुताबिक, भोपाल टॉकीज के पास फुटपाथ पर मोहम्मद जाहिद नाम का शख्स दुकान लगा रखा था। जहां धड़ल्ले से एक्सपायरी डेट का फूड प्रोडक्ट बेचा जा रहा था। इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की गई। जिसके आधार पर खाद्य विभाग ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। दुकान से 400 किलो सामग्री जब्त की गई है। फिलहाल खाद्य विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: दलाल पत्रकारों पर FIR की मांग: मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, CM ने फरियादी को SP से मिलने कहा, जानिए क्या है मामला

आपको बता दें कि त्योहारों के मौसम में खाद्य पदार्थों का कारोबार और भी तेजी से बढ़ जाता है। इस दौरान सस्ते और घटिया किस्म के पदार्थों को बाजार में बेचा जाता है। इससे न केवल लोगों की सेहत खराब होती है, बल्कि शासन-प्रशासन को भी राजस्व का नुकसान होता है।

ये भी पढ़ें: मासूम की बेरहमी से हत्या: गला दबाकर उतारा मौत के घाट, नहर में फेंका शव, परिजनों ने यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m