शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खाने की चीजों में मिलावट करने पर 14 व्यापारियों पर जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, विभाग ने कार्रवाई कर नमूने लिए थे, जो जांच में फेल पाए गए।
भोपाल के मोक्ष क्लब पर दूषित दही और खाद्य सामग्री मिलने पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है। निरवाना बार एंड रेस्टोरेंज में भोजन सामग्री निर्माण में अवमानक पनीर मिलने पर 50 हजार का फाइन लगा है। बाबूजी स्वीट्स एंड डेरी कंची पर भी पचास हजार का जुर्माना लगा है।
वहीं बगैर खाद पंजीयन के व्यवसाय करने पर मोनू भाई किराना स्टोर पर 40 हजार, वेडबाक्स होस्टल पर 25 हजार और नकली मावा बेचने पर डेरी चोला पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m