मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। दरअसल, एक घर में गैस सिलेंडर में रिफलिंग की जा रही थी। इस दौरान आग भभक गई। जिसकी वजह से एक महिला समेत पांच लोग झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह पूरा मामला शाहपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में लीकेज हो गया। आग भभकने की वजह से महिला समेत पांच लोग बुरी तरह से झुल गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी घायलों का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

Bhopal News: विकास कार्यों में बाधक अतिक्रमण होंगे जमींदोज, राजधानी की हवा में घुला जहर, नहीं थम रहे डेंगू के मामले, भोपाल वन विहार से होगी चीतल की शिफ्टिंग

घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। वहीं पुलिस ने मौके से 14 गैस सिलेंडर को जब्त कर मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले और गैस रिफिलिंग के कारोबार से जुड़ी जानकारियों का पता लगाने में जुटी हुई है।

रेल यात्रियों से जुड़ी जरूरी खबर: श्रीधाम और नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त, यहां देखिए सूची…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus