शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आगजनी की खबर आई है। बीजेपी कार्यालय के ठीक पीछे स्थित एक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर में भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम होना है जिसमें केंद्रीय मंत्री समेत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी पहुंचने वाले हैं। 

जानकारी के मुताबिक़ भोपाल बीजेपी कार्यालय के पीछे स्थित मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में भयानक आग लग गई और फैलते-फैलते इसने पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। आग लगातार भयावह रूप ले रहा है। लोगों ने फौरन इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। आगजनी की खबर मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। 

गौरतलब है कि अब से कुछ देर बाद में बीजेपी कार्यालय में सीएम डॉ मोहन यादव समेत केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दुर्गादास उईके, सावित्री ठाकुर का पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व अभिनंदन करने वाले थे। लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के बाद केंद्रीय मंत्रियों के स्वागत समारोह का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। सम्मान समारोह के बजाय केंद्रीय मंत्री अब बीजेपी के महापुरुषों को पुष्पांजलि देंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m