शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र से कल रात मंदिर के बाहर से अगवा हुई पांच साल की मासूम बच्ची आज सुबह पुलिस को आईएसबीटी से मिल से गई। पुलिस ने रातभर सर्चिंग अभियान चलाया तो बदमाश उसे छोड़कर भाग गया। अपहरणकर्ता ने मासूम के साथ मारपीट भी की थी, क्योंकि उसे चेहरे पर चोट के निशान है। इसलिए पुलिस अब उसका मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही उसकी काउंसलिंग करा रही है। जिससे अपहरण करने वाले बदमाश का पता चल सके। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अब मामले में कई महत्वपूर्ण CCTV फुटेज सामने आ चुके हैं। चॉकलेट का लालच देकर बच्ची को भटकाने वाले आरोपी ने उसे ISBT पर छोड़ दिया और फरार हो गया। पुलिस ने भोपाल से बाहर निकलने वाले सभी प्रमुख रास्तों पर नाकाबंदी कर दी है, जबकि 14 थाना प्रभारी (TI), कई थानों की फोर्स और 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने रात भर चेकिंग की।
READ MORE: मंदिर के बाहर से लापता बच्ची मिलीः 5 साल की मासूम को पुलिस ने अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाया, आरोपी फरार
पुलिस के मुताबिक बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे 1100 क्वार्टर मंदिर के सामने से पांच साल की मासूम बच्ची लापता हो गई थी। रात में थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को खबर दी तो पुलिस ने रात में सर्चिंग शुरू कर दी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। करीब सुबह साढ़े चार बजे बच्ची आईएसबीटी बस स्टैंड पर मिली। उसके साथ बदमाश भी था, लेकिन वह पुलिस की सर्चिंग देख घबरा गया और मासूम को छोड़कर भाग गया। बच्ची के साथ आरोपी ने मारपीट की है। उसके चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। आरोपी की तलाश में हबीबगंज पुलिस जुटी है।
रात भर चेकिंग: 200 पुलिसकर्मी सतर्क, बॉर्डर पर नाकाबंदी
बच्ची के लापता होते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। 14 TI के नेतृत्व में विभिन्न थानों की टीमें गठित की गईं। रात भर डॉग स्क्वाड, ड्रोन और फुटपाथ चेकिंग चली। भोपाल से बाहर जाने वाले सभी हाईवे, चौराहों और बॉर्डर पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई। करीब 200 पुलिसकर्मियों ने वाहनों की तलाशी ली, लेकिन आरोपी का अभी तक सुराग नहीं लगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें