अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में गर्मी के बीच मौसम (Madhya Pradesh Weather Update) के उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। प्रदेश में आज तेज गर्मी के बीच हल्की बारिश हो सकती है। गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बैतूल, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में सुबह के समय हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में गर्मी रहेगी। इधर, ग्वालियर, रतलाम, गुना, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ में गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है।

MPPSC Exam: एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, भोपाल में 51, ग्वालियर में 67 केंद्रों पर होगी आयोजित, एग्जाम सेंटर में लेकर नहीं जा सकते ये चीजें

गर्म रहा प्रदेश

प्रदेश के खजुराहो में पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राजधानी भोपाल में भी तापमान 40 के पार पहुंच गया है। भोपाल में तापमान 41.7, इंदौर में 40.1, ग्वालियर में 42.2 और जबलपुर में 41.3 डिग्री रहा। वहीं बैतूल में 40.5, धार में 41.8, गुना में 42.7, खंडवा में 42.5, मंडला में 40.8, रीवा में 42.4, सागर में 41.5, सतना में 42.4, उज्जैन में 40.2, उमरिया में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

MP Morning News: सीएम शिवराज तीर्थ यात्रियों को करेंगे रवाना, आज धार जिले के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री, कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की बैठक, पूर्व पीएम की पुण्यतिथि, इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus