हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात को लेकर बीजेपी ज्वाइन करने की खबरों का खंडन किया है। पीसी शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि वह सीएम को लालबाग मैदान में नार्मदीय ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए गए हुए थे। पूर्व मंत्री के बयान के बाद बीजेपी में जाने की खबर को अफवाह बताया और इन अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है।
बीजेपी में शामिल होने की उड़ी थी अफवाह
दरअसल, कल पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। जिसके बाद उनके भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से की गई खास बातचीत में इसे अफवाह बताया और इन ख़बरों पर विराम लगा दिया है।
‛नार्मदीय ब्राह्मण समागम 2025’ का किया भूमिपूजन
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कल (5 जनवरी) नार्मदीय ब्राह्मण समाज की संस्कृति, प्रगति, बौद्धिक उत्कृष्टता एवं सामाजिक चेतना के विराट स्वरूप को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से नर्मदा परिसर, लालबाग मैदान में दिनाँक 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य महोत्सव ‛नार्मदीय ब्राह्मण समागम 2025’ के भूमिपूजन कार्यक्रम में सहभागिता कर भूमिपूजन किया।
सीएम डॉ. मोहन यादव को दिया था आमंत्रण
साथ ही श्री योगेश जी महाराज बालीपुर धाम जी के नेतृत्व में उपरोक्त प्रतिनिधि मंडल ने अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण समागम में 11-12 जनवरी को पधारने का सीएम डॉ. मोहन यादव को आमंत्रण दिया।
कई बड़े पदों पर रह चुके हैं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
पीसी शर्मा ने सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन की शुरुआत भोपाल नगर निगम में पार्षद के रूप में की थी। पार्षद होने के अलावा वे निगम की कई समितियों के सदस्य और अध्यक्ष भी रहे हैं। वह मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक, मध्य प्रदेश पार्षद, पर्यावरण मंच के समन्वयक, मध्य प्रदेश झुग्गी-झोपड़ी भूमिहीन मजदूर महासंघ के संरक्षक और भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक