शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर घर बैठे ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुक और रेटिंग देने जैसे टास्क के बदले रुपये कमाने का लालच देते थे।

भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद और राजस्थान के बीकानेर से जालसाज गिरोह के दो आरोपियों को दबोचा है। आरोपी टेलीग्राम पर फर्जी ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ते थे। फिर ठगी का पूरा खेल शुरू होता था। फ्लाइट टिकट बुकिंग के नाम पर फेक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया जाता था।

ये भी पढ़ें: बीजेपी का ‘रेपिस्ट’ नेता! शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज

शुरुआत में कम रकम डिपॉजिट करवाकर ज्यादा पैसा वापस भेजा जाता था ताकि विश्वास बनाया जा सके। इसके बाद अधिक लाभ का लालच देकर लाखों रुपये डलवाए जाते थे। जब पीड़ित अधिक रकम निकालना (विड्रॉ) चहाता था, तो ‘स्कोर कम’ होने का बहाना बनाकर भुगतान रोक दिया जाता था।

ये भी पढ़ें: लगता है साहब को सैलरी कम पड़ रही है! रिश्वत लेते पटवारी कैमरे में कैद, आखिर कब चलेगा उच्च अधिकारियों का हंटर?

आपको बता दें कि राजधानी भोपाल की पूजा द्विवेदी ने 7 नवंबर 2024 को साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दी थी कि उनसे कुल 5,94,795 रुपये की ठगी की गई है। इसी के आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने कनकभाई अहमदाबादी (32) निवासी चमनपुरा और हंसराज गोदारा (22) निवासी श्रीडूंगरगढ़, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोबाइल और एक सिम कार्ड भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 36/24, धारा 319(2), 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H