शिखिल ब्यौहार, भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी आपराधिक मामले को लेकर कल 25 नवंबर को सुनवाई होगी। भोपाल जिला अदालत के विधान महेश्वरी की कोर्ट में यूनियन कार्बाइड के मालिक डाव केमिकल की पेशी होगी। सीबीआई समेत याचिकाकर्ता भोपाल ग्रुप फॉर इन्फोर्मेशन एंड एक्शन Dow chemical अमरीका के खिलाफ तर्क और सबूत पेश करेंगे। 

आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया: चुनावी भूमिपूजन नई सरकार पर पड़ेंगे भारी, कर्ज की गर्त और आम आदमी का दर्द, पढ़े ये स्पेशल  रिपोर्ट 

बता दें कि विश्व की सबसे बडे औद्योगिक हादसे के लिए जिम्मेदार एक भी विदेशी अभियुक्त और विदेशी कंपनी को आज तक सजा नहीं हुई है। जबकि इस हादसे में जान गंवाने वाले हजारों मृतकों के परिजन आज भी न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हुए है। 

शादीशुदा युवती को बहला फुसला कर घर ले गया आरोपी, दो दिनों तक किया दुष्कर्म, चंगुल से छूटकर पति के घर पहुंची और…

दरअसल 3 दिसंबर 1984 की काली रात को भूलना भोपाल वासियों के लिए नामुमकिन है। यह भारत के औद्योगिक इतिहास का सबसे बड़ा हादसा है। इसमें हजारों लोगों की जान गई थी। एमपी में जिस दिन विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, उसी दिन इस भयावह त्रासदी की बरसी भी है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus