रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित भोपाल गैसकांड (Bhopal Gas Tragedy) जहरीला कचरा (Toxic waste) जलाने का विरोध शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पर्यावरण बचाओ पीथमपुर बचाओ द्वारा सर्वदलीय समाज के बैनर तले पीथमपुर बस स्टैंड पर विरोध में धरना प्रदर्शन किया। धरने में शामिल सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि कचरे को किसी कीमत पर यहां जलाने नहीं देंगे। धरना प्रदर्शन में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा पर्यावरण बचाओ समिति के पदाधिकारी और नगर के लोग शामिल थे। मामले को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता संजय वैष्णव ने कहा कि सीएम से बातचीत का समय लिया है।

भोपाल गैस त्रासदी मंत्री कुंवर विजय शाह (Bhopal Gas Tragedy Minister Kunwar Vijay Shah) ने कहा कि कचरा निपटान की प्रक्रिया भारत सरकार के मापदंड पर हो रही है। उन्हीं के गाइडेंस में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश पर इसे नष्ट किया जा रहा है। वैज्ञानिक तरीके से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर और पर्यावरण विभाग दिल्ली (Environment Department) और भोपाल के अधिकारियों के देखरेख में जहरीला कचरा शिफ्ट कर उसे पूरी वैज्ञानिक पद्ध्ति से जलाने की व्यवस्था की है। बता दें कि भोपाल की यूनियन कार्बाइड में लगभग 40 साल से पड़े विषैले कचरे का निपटान धार जिले के पीथमपुर स्थित प्लांट पर किया जा रहा है।

नाग की मौत के बाद घंटों बैठी रही नागिन, नजारा देख लोगों की आंखें हुई नम, देखें इमोशनल VIDEO

दुश्मनों को फंसाने गोली मारने की रची झूठी साजिशः गर्म रॉड से घाव बनाए और खुद पर हमले

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m