शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आगामी 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीईएस) के पहले भोपाल को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। अगर इस समिट में खर्च की बात करें तो लगभग 100 करोड़ का खर्चा होने वाला है। 

READ MORE: National Voters Day 2025: MP के 65 हजार मतदान केंद्रों पर मानाया जाएगा लोकतंत्र का जश्न, दिलाई जाएगी शपथ 

2 हजार से ज्यादा से उद्योगपति करेंगे शिरकत 

पीडब्ल्यूडी और नगर निगम इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। ये ग्लोबल इन्वेस्टर समिट फरवरी में होने वाली है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस समिट में देशभर के औद्योगिक घरानों से लेकर दुनियाभर के 2 हजार से ज्यादा से उद्योगपति शिरकत करेंगे।

READ MORE: MP भाजपा जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का मामला: 10 दिन में 59 जिला अध्यक्ष चुने गए, लेकिन अभी नहीं सुलझ पाया इंदौर शहर, ग्रामीण और निवाड़ी का पेंच

एजेंसियों ने सरकार को भेजा प्रपोजल 

बता दें कि शहर को स्वच्छ और सड़कों को दुरुस्त करने के लिए 100 करोड़ की लागत आएगी। सड़कों के निर्माण साथ-साथ स्ट्रीट लाइट और ट्रैफिक के नियमों के तहत ज़ेबरा क्रॉसिंग और कई और निर्माण करने के लिए सरकार को एजेंसिंयों ने प्रपोजल भेजा है। दीवारों पर पेंटिंग और होने वाले कार्यक्रम के दिन फूलों की सजावट में भी लाखों रुपए खर्च होंगे। इस संबंध में शुक्रवार को नगर निगम समेत सभी एजेंसियों ने पीएस को बैठक में जानकारी दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m