राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के सम्मान में मध्य प्रदेश में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। राजधानी भोपाल में सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कार्यकर्ता, आम लोग और वरिष्ठजन इस यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि

गुरुवार को एमपी की राजधानी भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा समेत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता, आम लोग, वरिष्ठजन और सभी धर्मों के धर्मगुरु शामिल हुए। यात्रा रोशनपुरा चौराहा से शुरू होकर शास्त्री प्रतिमा चौराहा पर समाप्त हुई।

ये भी पढ़ें: लाडली बहनों के खातों में 1552 करोड़ की राशि ट्रांसफर: अब तक मिले 28 हजार करोड़, 24वीं किस्त के साथ योजना का दो साल हुआ पूरा

वीडी शर्मा बोले- बहन सोफिया और व्योमिका के लिए जनसैलाब उमड़ा

तिरंगा यात्रा के समापन पर सीएम डॉ मोहन यादव और वीडी शर्मा ने संबोधित किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज भोपाल बहन सोफिया कुरैशी और बहन व्योमिका सिंह के लिए जनसैलाब उमड़ा है। वहीं मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि सुन ले बेटा पाकिस्तान, नीचे बैठी जनता बोली बाप है तेरा हिंदुस्तान।

सीएम डॉ मोहन ने कहा- चौथे युद्ध में 4 दिन में धराशायी कर दिया

सीएम डॉ मोहन ने आगे कहा कि आजादी के बाद ये दूसरा युद्ध था। चौथे युद्ध में 4 दिन में धराशायी कर दिया। आतंकवादियों ने कहा था बता देना मोदी को, फिर आतंकियों के ताबूत पर पाकिस्तानी झंडा देखने को मिला। आज विजय जुलूस है, ये विजय यात्रा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की स्ट्राइक है, भारत का सिंदूर स्ट्राइक के रूप में प्रसिद्ध हो गई। वहीं राष्ट्रगान के साथ तिरंगा यात्रा का समापन किया गया।

ये भी पढ़ें: रीवा की जनता को सीएम डॉ मोहन की सौगात: नए कॉलेज भवन का किया उद्घाटन, कहा- विकास के कार्यों में नहीं होने देंगे धन की कमी

ग्वालियर में भी निकली तिरंगा यात्रा

ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज स्थित फ्लैग पॉइंट से भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो शहर के अलग-अलग चौक चौराहों से होती हुई फ्लैट पॉइंट पर ही समाप्त हुई। “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” के बैनर तले निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में सभी सामाजिक संस्थाएं, हजारों की संख्या में युवा छात्र बुजुर्ग महिलाएं और राजनीतिक दल शामिल हुए।

आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गुरुवार को भोपाल, ग्वालियर समेत मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तिरंगा यात्रा निकाली गई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना का मनोबल बढ़ाने और उनके शौर्य का सम्मान करने यह तिरंगा यात्रा निकाली गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H