शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अव्यवस्था देखी गई। हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिली। जिसके बाद दोस्त उसे कंधे पर ले गए। वहीं गार्ड ने भी उनसे अभद्रता की।
दरअसल, भोपाल के युवकों का मंगलवार रात सीहोर के रेहटी में एक्सीडेंट हुआ था। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य घायल था जिसे नर्मदापुरम अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया था।
आरोप है कि जब घायल के साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो उन्हें स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं करवाई गई। जब एक युवक इसका वीडियो बनाने लगा तो हमीदिया अस्पताल के गार्डों ने उससे अभद्रता की और जाने के लिए कहा। एक गार्ड ने कहा- ‘नेतागिरी कर रहे हो… मैं भी BJP टैगोर मंडल से हूं।’
इस अव्यवस्था का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि जिम्मेदारों ने इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इस तरह की घटना सवालिया निशान खड़े कर रही है। अब देखना होगा कि इसे लेकर कोई कार्रवाई होगी या फिर मरीज और उनके परिजन इसी तरह परेशान होते रहेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें