अमृतांशी जोशी, भोपाल। हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) आज पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। हनुमान जी के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। भगवान हनुमान की अलग अलग विधि विधान से पूजा की जा रही है। आज कई जगह चोला चढ़ाया जाएगा। कई मंदिरों में भव्य स्तर पर भंडारे का आयोजन होगा। इस मौके पर विभिन्न जगहों पर जुलूस भी निकाले जाएंगे।
प्रशासन अलर्ट
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) त्यौहार के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आज प्रदेशभर में जुलूस और चल समारोह होगा। सभी चल समारोह और जुलूस पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। हनुमान जयंती के मौके पर निकलने वाले जुलूस के लिए रूट तय किए गये है।
इन रूट पर पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिस बल की टीम तैनात रहेगी। राजधानी भोपाल में हनुमान जयंती जुलूस के मद्दे नजर जिंसी गैसराहत अस्पताल, बैंक कॉलोनी, चिकलोद रोड, लिली टाकिज तिराहा एकताचौक बरखेड़ी पेट्रोलिंग और ड्रोन कैमरे से मैपिंग कराई गई। परमिशन के साथ ही जुलूस निकालने की अनुमति है।
एक्टिव मोड में डीजीपी
कानून व्यवस्था को देखते हुए डीजीपी सुधीर सक्सेना सुबह से एक्टिव मोड में है। मध्य प्रदेश के संवेदनशील इलाकों के आधा दर्जन एसपी से डीजीपी ने खुद बात की है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एमपी पीएचक्यू को इंटेलिजेंस इनपुट भेजा था। जिसमें संवेदनशील जिलों को लेकर आगाह किया था। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद डीजीपी ने संवेदनशील जिलों के पुलिस अधिकारियों से कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। हनुमान जयंती के जुलूस और अतिरिक्त फोर्स को लेकर बीजेपी ने बड़े पुलिस अधिकारियों से बात की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक