शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जमकर हंगामा हुआ। हिंदूवादी संगठनों ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि घर में प्रार्थना के बहाने धर्मांतरण किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह पूरा मामला भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बागसेवनिया के एक घर के अंदर प्रार्थना चल रही थी। जहां 40 से 50 लोग मौजूद थे। जैसे ही इसकी जानकारी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे। हिंदूवादी संगठनों ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा हुआ। वहीं पास्टर (चर्च के पादरी) को पकड़कर थाने ले गए।

ये भी पढ़ें: MP के बीमार ‘स्वास्थ्य सिस्टम’ को दवा की जरूरत! सीहोर जिला अस्पताल के मातृ-शिशु वार्ड में भरा पानी, बुरहानपुर में नसबंदी के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाया

इस मामले में जब प्रार्थना कर रहे लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि किसी तरह का कोई धर्मांतरण नहीं कराया जा रहा है। किसी तरह से कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है। इधर, हिंदूवादी संगठनों ने 40 हिंदुओं को कन्वर्ट कर क्रिश्चिन बनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इन सब का माइंड वॉश हो चुका है। इसलिए ऐसी बाते कर रहे है।

ये भी पढ़ें: साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत के बाद पहला मामला दर्ज, स्नैपडील सर्च करने पर बुजुर्ग से एक लाख से अधिक की ठगी

वहीं इस पूरे मामले में बागसेवनिया थाने के टीआई अमित सोनी ने कहा कि धर्मांतरण की शिकायत मिली है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m