शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसाकर 15 लाख रुपए ऐंठने वाली दोनों युवती सगी बहनें निकलीं। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों रायसेन की रहने वाली है। तीन साल पहले दोनों भोपाल पढ़ने आईं थीं। लेकिन महंगे शौक लग्जरी लाइफ पूरे करने के लिए दोनों बहनें लोगों को हनीट्रैप के जाल में फंसाना शुरू कर दिया। महिला थाना पुलिस की पूछताछ में दोनों से कई अहम जानकारी सामने आई है।
READ MORE: रंगीनमिजाज पति के लिए पत्नी बनी मसीहाः हनीट्रैप के चंगुल से बचाया, दो युवतियों ने व्यापारी से ऐंठे थे 15 लाख
पुलिस की जांच के दौरान दोनों युवती के मोबाइल में शहर के कई हाई प्रोफाइल लोगों, बड़े कारोबारियों के नंबर और फोटो मिले हैं। इनमें कई संदिग्ध नंबर भी हैं। मोबाइल में कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी मिले हैं। दोनों बहनें ट्रांसपोर्टर को फंसाने से पहले भी कई लोगों को हनीट्रैप के जाल में फांस चुकी है। शुरुआती जांच के आधार पर माना जा रहा है, हनीट्रैप में फंसाने वाली दोनों बहनों के साथ पूरा गिरोह काम कर रहा है। दोनों के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकाली जा रही है।
दोनों बहनों के पास से आधा दर्जन सिम बरामद
पुलिस को दोनों बहनों के पास से आधा दर्जन मोबाइल सिम बरामद हुई हैं। दोनों युवती एक साथ कई लोगों के संपर्क में थीं और अलग-अलग नंबर से बात करती थीं। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोगों को फंसाने के लिए बड़े होटल जाती थीं। बहाने से बात कर लोगों को झांसे में लेकर जाल में फंसा लेती थीं। ट्रांसपोर्टर से भी शहर के एक बड़े होटल में मुलाकात हुई थी।
बैंक अकाउंट लॉकर की होगी जांच
पुलिस दोनों बहनों के अकाउंट की जानकारी निकाल रही है। दोनों के खाते में हुए लेनदेन का पूरा ब्यौरा मांगा जाएगा। जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों अपना ठिकाना बदलती रहती थीं, ताकि लोगों की पकड़ में न आएं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक