राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। HUT लव जिहाद को भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तानी कनेक्शन बताया है। बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Muralidhar Rao) ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद पाकिस्तान के साथ जुड़ा हुआ है। तेलंगाना (Telangana) और हैदराबाद (Hyderabad) साइलेंट जोन है, स्लीपर सेल (sleeper cell) के साइलेंट जोन है। कई प्रदेशों में आतंकवाद (terrorism) और लव जिहाद (love jihad) को बढ़ावा देने वाले यहां क्रियाशील हैं। हैदराबाद को ऐसे संगठनों से मुक्त कराने की जरूरत है।
मुरलीधर राव ने ट्वीट कर कहा- मध्यप्रदेश में लव जिहाद एवं आतंकवादी संगठन हिज्ब उत तहरीर का इकोसिस्टम सामने आया है जिसका पाकिस्तान से भी जुड़ाव है। जांच में इससे संबंधित लोगों का संपर्क हैदराबाद में भी मिला है एवं ऐसी गतिविधियों का केंद्र अब हैदराबाद बन गया है। आइए आतंकवाद के विरुद्ध एक अभियान के रूप में लव जिहाद के विरुद्ध एक हो जाएं और तेलंगाना की प्रदेश सरकार पर आतंक को पालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाएं।
दरअसल, एमपी पुलिस (MP Police) को उत्तर प्रदेश एटीएस (Uttar Pradesh ATS) से इनपुट मिले थे। इसके बाद एटीएस की टीम ने राजधानी भोपाल (Bhopal) और छिंदवाड़ा (Chhindwara) में छापा मारकर 11 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था। टीम ने भोपाल के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी, पिपलानी और बाग फरहतअफजा से 10 लोगों की धरपकड़ की है। वहीं छिंदवाड़ा से एक को गिरफ्तार किया गया था।
पकड़े गए संदिग्ध आतंकी (हिज्ब उत तहरीर) HUT संगठन से जुड़े थे। ATS ने इसके पास से संदिग्ध दस्तावेज और देश विरोधी सामग्री भी जब्त की थी। इसके अलावा हैदराबाद से भी पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी संदिग्ध आतंकियों को एटीएस ने भोपाल कोर्ट में पेश किया था। ATS ने इन सभी की रिमांड मांगी। जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए 19 मई तक सभी आरोपियों को ATS को पूछताछ के लिए सौंपा है।
पूछताछ के दौरान खुलासे हुए है। हिज्ब-उत-तहरीर के गिरफ्तार 16 में से 8 सदस्य हिन्दू से मुस्लिम बने थे। राजधानी भोपाल से पकड़े गए 10 में से 5 युवकों ने इस्लाम कबूला था। वहीं 3 अन्य राज्यों के युवक जिनका ब्रेन वाश कर हिन्दू से मुस्लिम बनाया गया। भोपाल से गिरफ्तार HUT के सदस्यों में से तीन मुस्लिम युवकों ने हिन्दू लड़कियों से शादी कर उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने पर मजबूर किया था।
भोपाल के बैरसिया के रहने वाले सौरभ राजवैद्य धर्म परिवर्तन के बाद मोहम्मद सलीम बन गए। मोहम्मद सलीम ओवैसी कॉलेज में पढ़ाता था। वह डेक्कन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस (Deccan College of Medical Sciences) में प्रोफेसर था। सलीम देश से भगौड़े जाकिर नायक (Zakir Naik) का फॉलोअर था। 7 साल पहले मोहम्मद सलीम ने अपना धर्म बदला और 10 साल पहले परिवार भोपाल (Bhopal) के बैरसिया से हैदराबाद शिफ्ट हुआ था। एटीएस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक